` लारवा विरोधी टीम ने शहर में 38 स्थानों पर डेंगू लारवा की कि पहचान डेंगू का लारवा मिलने पर काटे गए 3 चलान
Latest News


लारवा विरोधी टीम ने शहर में 38 स्थानों पर डेंगू लारवा की कि पहचान डेंगू का लारवा मिलने पर काटे गए 3 चलान

ANTI LARVA TEAMS DETECT 38 CASES OF DENGUE LARVA IN THE CITY TEAMS ISSUE THREE CHALLANS share via Whatsapp

ANTI LARVA TEAMS DETECT 38 CASES OF DENGUE LARVA IN THE CITY TEAMS ISSUE THREE CHALLANS



इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के लारवा विरोधी सैल ने पानी से पैदा होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए मुहिम को जारी रखते हुए शहर की अलग अलग 11 स्थानों पर 38 डेंगू लारवा की पहचान की गई। लारवा विरोधी टीम जिस में कुलविन्दर सिंह, पवन कुमार, विनोद कुमार, शेर सिंह, अमनप्रीत सिंह, पवन कुमार, धर्म राजा, गुरविन्दर सिंह, अमित कुमार, सरबजीत सिंह, कमलदीप और राजविन्दर सिंह शामिल थे की तरफ से संजय गांधी नगर, धनोवाली, उपकार नगर, दीप नगर, कलियां कालोनी, लंबा गाँव, बस्ती दानिशमन्दा, कबीर नगर, फग्गू वालियां, बस्ती गुजां और जल्लोवाल आबादी की जांच की गई। जांच के दौरान टीम ने 585 घरों का दौरा करके 825 फ़ाल्तू चीजें और 252 कूलरों और 524 कमरों की जांच की गई। इस के अतिरिक्त जांच टीम की तरफ से संजय गांधी नगर में डेंगू का लारवा मिलने पर तीन चलान किये गए। इस अवसर पर टीम की तरफ से लोगों के साथ रूबरू होते बताया गया कि मच्छरों की तरफ से डेंगू का लारवा कूलरों और पानी एकत्रित करने वाले टैंकों और टूटीं चीजें जहाँ पानी खड़ा हो में पैदा किया जाता है जिससे डेंगू , मलेरिया और अन्य कई प्रकार की बीमारियाँ पैदा होती हैं। उन्होने बताया कि यह जांच मुहिम चलाने का मु2य उदेश्य डेंगू का लारवा पैदा करने वाले नाजुक स्थानों का पता लगा कर इसको शुरू में ही रोकना है। उन्होने बताया कि यह विशेष जांच मुहिम तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत चलाई जा रही है जिस का एक मात्र उद्देश्य जिले के लोगों को सेहतमंद जि़ंदगी जीने के लिए बढिय़ा वातावरण उपलब्ध करवाना है।
-

ANTI LARVA TEAMS DETECT 38 CASES OF DENGUE LARVA IN THE CITY TEAMS ISSUE THREE CHALLANS

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी