` लालकिले में मिला कारतूसों का ढेर और हैंड ग्रेनेड
Latest News


लालकिले में मिला कारतूसों का ढेर और हैंड ग्रेनेड

Red Fort was found in a pile of ammunition and hand grenades share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: लालकिले के अंदर भारी संख्या में राइफल्स के कारतूस और कुछ हैंड ग्रेनेड मिले हैं। पुलिस का कहना है कि ये कारतूस और विस्फोटक एक्सपायरी डेट के हैं। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि एक समय में आर्मी लालकिले के अंदर रहती थी, हो सकता है कि कारतूस और विस्फोटक उसी समय छूटे हों। पुलिस सूत्रों के अनुसार, लालकिले में पुरातत्व विभाग की सफाई चल रही है, जिसके चलते कल कारतूसों का ढेर और हैंड ग्रेनेड मिले। ये कारतूस और विस्फोटक ऐसे कोने में मिले हैं जहां आमतौर पर कोई आता-जाता नहीं है। ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें वहां छुपाकर रखा गया था। कारतूस इतने ज्यादा हैं कि एक बार को पुलिस की आंखें भी फटी की फटी रह गईं। गौरतलब है कि सुरक्षा और राष्ट्रीय अस्मिता के लिहाज से लालकिला बेहद संवेदनशील माना जाता है। उसमें किसी भी वजह से इतनी बड़ी तादाद में कारतूस और हैंड ग्रेनेड का मिलना सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है। हाल ही में 26 जनवरी के दौरान उस क्षेत्र की सघन तलाशी ली गई थी। इससे पहले पिछले साल 15 अगस्त को लालकिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन हुआ था। 26 जनवरी से पहले पुलिस चप्पे-चप्पे की तलाशी और सुरक्षा व्यवस्था के दावे करती है, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इतनी भारी मात्रा में कारतूस और विस्फोटक कैसे छुपे रह गए? डीसीपी (नॉर्थ) जतिन नरवाल ने विस्फोटक मिलने की पुष्टि की है। एनएसजी का बम डिस्पोजल स्क्वॉड मौके पर है। एनएसजी और आर्मी के अधिकारी भी जांच में शामिल हैं।

Red Fort was found in a pile of ammunition and hand grenades

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी