इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: रेलवे सुरक्षा बल को जालंधर स्टेशन पर एक लावारिस हालत में लडक़ी मिली। रेलवे सुरक्षा बल के जवान सरबजीत सिंह ने जब लडक़ी से पूछताछ की तो लडक़ी ने बताया कि उसका नाम रामरानी निवासी महाराज गंज, जिला रायबरेली है। लडक़े के पिता से बात की तो उन्होंने अपने किसी परिचित का फोन नंबर दिया। परिचित से बात कर लडक़ी को उसके सुपुर्द कर दिया गया।