` लिप प्रॉडक्ट्स शेयर करना है नुकसानदायक

लिप प्रॉडक्ट्स शेयर करना है नुकसानदायक

health issues share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, जयपुर: क्या आप भी अपनी सहेली या रिश्तेदार से लिपस्टिक मांग कर लगा लेती हैं या फिर उनके मांगने पर सहज ही उसे दे देती हैं, अगर हां तो आज से ही अपनी लिपस्टिक दूसरों के साथ शेयर करना बंद कर दें, क्योंकि लिपस्टिक शेयर करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। इससे बैक्टीरिया एक जगह से दूसरी जगह चले जाते हैं। आपके होंठों की सतह के नीचे विशाल रक्त वाहिकाएं होती हैं, इसलिए आप इस पतली झिल्ली पर जो कुछ भी लगाती हैं वह अपने आप ही रक्त के माध्यम से आपके शरीर में चला जाता है जिसमें बैक्टीरिया भी शामिल हैं। वायरस कई सप्ताह तक जीवित रहते हैं, भले ही आपकी सहेली ने कई दिनों पहले आपकी लिपस्टिक का यूज किया हो, परंतु वायरस लिपस्टिक पर चिपक जाते हैं। यदि दुर्भाग्य से जिस व्यक्ति ने पहले इसे यूज किया है, उसे यदि थोड़ा बहुत भी जुकाम हो तो इस बात की संभावना बढ़ जाती है कि यह वायरस आप को भी प्रभावित करेेगा। जिसने आप की लिपस्टिक को यूज किया है, अगर उसके होंठों की त्वचा कहीं से कटी हुई है, उसके होंठ फटे हुए हैं या उसके मुंह में छाले हैं तो आप भी इन सब से ग्रसित हो जाएंगी। अगर आप दुल्हन बनने वाली हैं और शादी के दिन अच्छा मेकअप करना चाहती हैं, तो मेकअप आर्टिस्ट द्वारा लाई गई लिपस्टिक को कभी भी यूज न करें। इस बात की पूरी संभावना है कि आप से पहले 10 लोगों ने इसे यूज किया हो। अक्सर लोग सोचते हैं कि उंगलियां साफ होती हैं और लिप बाम शेयर करने का यह एक सुरक्षित तरीका है, असल में ऐसा बिल्कुल नहीं है। आपके होंठों पर 40 प्रतिशत बैक्टीरिया हैं तो आपके हाथों में 80 प्रतिशत बैक्टीरिया होते हैं, तो यह भी कोई सुरक्षित तरीका नहीं है। बेहतर तो यही होगा कि आप अपने लिप प्रॉडक्ट्स को शेयर न करके अपने यूज तक ही सीमित रखें।
health issues

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post