` लिमका की बोतल में निकली फंगस,कालिया ने कंपनी को की शिकायत

लिमका की बोतल में निकली फंगस,कालिया ने कंपनी को की शिकायत

Fungus, bottled in the bottle of Limca, Kaliya complains to the company share via Whatsapp

Fungus, bottled in the bottle of Limca, Kaliya complains to the company


वह इस मामले को लेकर उपभओक्ता फोरम में जाएगेंः पवन कालिया


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
पेयजल कंपनिया अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के वायदे करती है। लेकिन रिजल्ट एकदम इसके विपरीत देखने को मिल रहे है। एक मामला जालंधर शहर में प्रकाश में आया है। कोका कोला कंपनी के ब्रांड की एक छोटी लिमका की बोतल न्यू ग्रीन माँडल टोन निवासी पवन कालिया ने कोका कोला कंपनी पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होने 29 अप्रैल को मिशन कंपाउड स्थित एक दुकानदार से खरीदी लेकिन जब थोड़े दिन बाद बोतल को देखा तो लिमका की बोतल में फंगस लगी हुई थी। पवन कालिया ने इसकी शिकायत कंपनी को की कंपनी पल्ला झाड़ते कहा कि यह बोतल हमको दे दो हम चैक कराएगें। कालिया ने कंपनी के प्रतिनिधि को कहा कि बोतल खोली नही है,अभी भी बोतल बंद है। अगर मैने बोतल तुमको देदी तो मेरे पास क्या सबुत रहेगा। कंपनी के प्रतिनिधि ने कहा कि आप उपभोक्ता फोरम में शिकायत कर लो। उसके बाद कालिया ने इसकी शिकायत कंपनी की हेल्पलाईन डेस्क पर मेल के माध्यम से शिकायत की है। उनका कहना है कि वह इस मामले को लेकर उपभोक्ता फोरम भी जाएगें। कालिया का कहना है कि वह इस कंपनी के प्रोडेक्ट कई सालों से खरीद रहे है। फंगस लगी बोतल बाजार में आने से यह साबित होता है कि कंपनी बनाते समय मानकों का ध्यान नही रखती है। कालिया ने कहा कि वह इसकी शिकायत हेल्थ विभाग को भी करेंगें।

कंपनी को भेजी गई मेल
Dear sir.
It is to bring to your notice that on dt 29/4/19 I have purchased a Limca small bottle from shop Sanna general store ,mission compound,  jail road, jalandhar city .punjab. we had been regular customer  since so many years and using your products Limca,  Coca Cola. With full faith on you.  But this time our faith got totally shattered when I saw fungus type thing in your glass sealed small Limca bottle.  ( packing date shown 25/3/19, BNA 19029). There are so many problems in life of common man why you are giving him add health problem.
      Moreover I made immediately call to your distributor which is at Cheema Chowk jalandhar and your company representative on dt 29th April but he ignore it. Due to ignorance by your distributor  and company person I am handling this matter to media and health depth  so that life of many person could be saved.  I am attach along with sealed bottle of your product lines with pictures and videos.

Thanks
Pawan

Fungus, bottled in the bottle of Limca, Kaliya complains to the company

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post