` लीबियाई प्लेन हाइजैक- अपहरणकर्ताओं ने किया सरेंडर, सभी 118 यात्री छूटे
Latest News


लीबियाई प्लेन हाइजैक- अपहरणकर्ताओं ने किया सरेंडर, सभी 118 यात्री छूटे

Libya plane Haijak- hijackers surrender , the 118 passengers missing share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: माल्टा में विमान हाईजैक करने वाले सभी अपहरणकर्ताओं ने सरेंडर कर दिया। इसके साथ ही सभी 118 यात्री सुरक्षित छुड़ाया जा चुका है। यह जानकारी माल्टा के प्रधानमंत्री जॉसेफ मस्कट ने ट्वीटर पर ट्वीट करके जानकारी दी। इससे पहले टाइम्स ऑफ माल्टा की खबर के अनुसार, विमान हाईजैक करने वाले अपहरणकर्ता ने खुद को गद्दाफी समर्थक बताया था। उन्हीं में से एक अपहरणकर्ता के पास हैंड ग्रेनेड होने की खबर थी। जिस वजह से यात्रियों को डराकर उन्होंने एयरबस ए320 विमान को हाईजैक किया। माल्टा के प्रधानमंत्री जॉसेफ मस्कट ने लीबियन पीएम फैज-अल-सेराज से भी बातचीत की थी। माल्टा के सुरक्षा एजेंसियों के स्थानीय अधिकारी ने अपहरणकर्ताओं से बातचीत करके विमान में फंसे हुए लोगों को छुड़ाया। अपहरणकर्ताओं से बातचीत करने के बाद सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों को यात्रियों को छुड़ाने में सफलता मिली। माल्टा के प्रधानमंत्री जॉसेफ मस्कट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुल 118 यात्रियों को छुड़ा लिया गया है।

Libya plane Haijak- hijackers surrender , the 118 passengers missing

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी