` लुधियाना में बोले पीएम मोदी, विकास के पथ पर हिंदुस्तान अग्रसर
Latest News


लुधियाना में बोले पीएम मोदी, विकास के पथ पर हिंदुस्तान अग्रसर

Modi said in Ludhiana, India embarked on the path of development share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लुधियाना: विकास के पथ पर हिंदुस्तान अग्रसर है। देश खुद ही प्रगति कर रहा है और दुनिया की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती दे रहा है। हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। ये कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का। मोदी मंगलवार को पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में  एम.एस.ए.मई. की नई स्कीमें लांच करने के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में प्रधानमंत्री ने एम.एस.एम.ई. की दो नई स्कीमें लांच की। प्रधानमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर एस.सी./एस.टी. हब का भी उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने  महिलाओं को पांच सौ चरखे प्रदान कर उनके साथ चरखा भी चलाया। प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर महिलाएं बेहद प्रसन्न थीं। इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर, केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र और उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल भी थे। प्रधानमंत्री ने खादी बोर्ड की प्रदर्शनी भी देखी।   प्रधानमंत्री ने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में उद्यमियों को भी सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग जातिपाति के चक्कर में ऐसा न करें क्योंकि गुरुओं ने कहा था कि मनुष्य की एक ही जात है। गौर हो कि एस.सी.एस.टी. स्कीम के लिए पांच सौ करोड़ रुपए का फंड रखा गया है। इसमें देशभर के एक लाख 25 हजार बैंक शाखाओं को वेंडर तैयार करने का जिम्मा दिया जाएगा। प्रत्येक बैंक शाखा को दो वैंडर तैयार करने होंगे। इसके लिए वल्र्ड बैंक की ओर से भी सहायता राशि प्रदान की गई है। इन्हें स्किल ट्रेनिंग, मार्केटिंग सहयोग के साथ-साथ बैकिंग फाइनांस सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी।

Modi said in Ludhiana, India embarked on the path of development

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी