` लुधियाना से बब्बर खालसा के 7 आतंकी गिरफ्तार, भारी माात्रा में हथियार बरामद
Latest News


लुधियाना से बब्बर खालसा के 7 आतंकी गिरफ्तार, भारी माात्रा में हथियार बरामद

Punjab Police Arrested Seven Members Of Babbar Khalsa share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,लुधियानाः  पंजाब के लुधियाना से शनिवार शाम पंजाब पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी  है। लुधियाना पुलिस ने सात आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ कर रही है। लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट ने पंजाब के माहौल को खराब करने की साजिश करने के प्रयासों में जुटे हुए आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा के 7 खुंखार आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर आरएन ढोके ने बताया कि यह गिरफ्तारियां लुधियाना पुलिस, पंजाब पुलिस व कांउटर इंटैलिजेंस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान हुई। बताया जा रहा है कि इंग्लैंड का रहने वाला सुरिंदर सिंह बब्बर पंजाब में दोबारा माहौल खराब करने के लिए आतंकियों को आर्थिक मदद मुहया करवा रहा है। आतंकियों का मुख्य टार्गेट पंथ विरोधी व खालिस्तान संगठन के खिलाफ बोलने वाले व्यक्तियों खासकर हिंदू नेताओं व संगठन थे तथा इनकों टार्गेट करके पंजाब में दहशत का माहौल बनाना था। इसके लिए यह लोग विशेषकर युवाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जोड़ने का अभियान चला रहे थे। इनके खिलाफ थाना नंबर सात लुधियाना में केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आतंकियों में कुलदीप सिंह रिंपी, जसबीर सिंह जस्सा, अमनप्रीत सिंह अमना, मनप्रीत सिंह, ओंकार सिंह, जुगराज सिंह व अमृतपाल सिंह शामिल है। इनके कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर कंट्री मेड व 20 जिंदा कारतूस व दो पिस्टल 315 बोर कंट्री मेड 13 जिंदा राउंड बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस इनसे और पूछताछ कर रही है।

Punjab Police Arrested Seven Members Of Babbar Khalsa

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी