`
लुधियाना के फाइनांस कंपनी के दफ्तर में लूट, 12 करोड़ का सोना ले उडे चार नकाबपोश

लुधियाना के फाइनांस कंपनी के दफ्तर में लूट, 12 करोड़ का सोना ले उडे चार नकाबपोश

Looted in the finance company office of Ludhiana, four masked people carrying 12 crore gold ran away share via Whatsapp

Looted in the finance company office of Ludhiana, four masked people carrying 12 crore gold ran away

सीआईए-3 के सामने मात्र 50 कदम की दूरी पर है कंपनी का दफ्तर

लुटेरे भागने से पहले कर्मचारियों को बंद कर बाहर से ताला लगाकर फरार हुए


दफ्तर के अंदर लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़ा, डीवीआर भी ले गए साथ


इंडिया न्यूज सेंटर,लुधियानाः
गिल रोड पर स्थित चार नकाबपोश सोमवार को दफ्तर खुलते ही इंडिया इंफोलाइन लिमिटेड फाइनांस कंपनी के दफ्तर में घुसकर 20 मिनट में तीस किलो सोना लूटकर फरार हो गए है। आरोपियों का पांचवां साथी गाड़ी में बैठा उनका इंतजार करता रहा। लूटे गए सोने की कीमत 12 करोड़ बताई जा रही है। हैरानी की बात है कि कुछ समय पहले ही स्थापित किया गया क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी का दफ्तर इस फाइनांस कंपनी के दफ्तर के बिल्कुल सामने है। कार सवार लुटेरे आराम से फाइनांस कंपनी में कर्मचारियों को ताला लगाकर फरार हो गए, मगर सामने सिर्फ 50 कदम दूर स्थित सीआईए वालों को भनक तक नहीं लगी। बदमाशों के फरार होने के बाद किसी तरह मुलाजिमों ने खुद को खोला और इसकी जानकारी पुलिस को दी। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल, डीसीपी अश्वनी कपूर, डीसीपी सिमरतपाल सिंह ढींढसा और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात स्थल पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने नमूने एकत्रित किए। लुटेरे साथ वाली दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए, जिसमें सभी ने चेहरे ढके हुए हैं। गाड़ी का नंबर भी पता नहीं चला है। बता दें कि घुमारमंडी में 18 दिन पहले ही गन प्वाइंट पर वीके ज्वैलर्स की दुकान में लूट हुई थी। वह मामला भी पुलिस अभी तक नहीं सुलझा पाई है, सोमवार को फिर से बड़ी लूट हो गई।

सीसीटीवी कैमरा तोड़ डीवीआर भी ले गए

इंडिया इफोलाइन लिमिटेड फाइनांस कंपनी का यह ऑफिस गिल रोड सीआईए थ्री के सामने है। यहां सोने के जेवरात गिरवी रख लोन दिया जाता है। सोमवार को ब्रांच मैनेजर हरप्रीत सिंह, मोहम्मद अजहर और अमित कुमार के साथ साथ स्वीपर वर्षा मौजूद थी। सुबह करीब साढ़े नौ बजे दफ्तर खोलकर सभी रोजाना की तरह काम करने की तैयारी कर रहे थे कि हथियारबंद चार नकाबपोश लुटेरे दफ्तर के अंदर घुस गए। अंदर जाते ही उन्होंने सभी को गन प्वाइंट में लेकर एक केबिन में बंधक बना लिया और लॉकर की चाबी ले ली। इसी दौरान दफ्तर में काम करने वाली गुरप्रीत कौर नाम की महिला भी पहुंची तो लुटेरे आते ही उसे भी दबोच लिया और जहां पहले से सभी बंधक थे, वहीं उसे भी खड़ा कर दिया। बदमाशों ने उसका मोबाइल और सामान छीन लिया। करीब 20 से 22 मिनट में तीस किलो सोने के जेवरात लूटकर चारों फरार हो गए। जाते हुए लुटेरों ने अंदर लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया और डीवीआर भी अपने साथ ले गए। आरोपी लूटा हुआ सोना चार बैग में डाल कर आराम से बाहर निकले और पहले से कार में बाहर इंतजार कर रहे साथी के साथ बैठकर निकल गए। आखिर में जो लुटेरा निकला उसने ब्रांच को बाहर से ताला लगाया, ताकि कर्मचारी जब तक कुछ हरकत करें, वह निकल जाएं।

Looted in the finance company office of Ludhiana, four masked people carrying 12 crore gold ran away

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post