` लेखपाल जिला प्रशासन में महत्वपूर्ण कड़ी, प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में सभी लेखपाल करें अपना कार्य:जिलाधिकारी

लेखपाल जिला प्रशासन में महत्वपूर्ण कड़ी, प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में सभी लेखपाल करें अपना कार्य:जिलाधिकारी

Lekhpal A key link in the District Administration share via Whatsapp

Lekhpal A key link in the District Administration

सोनू शर्मा,गौतमबुद्दनगरः
जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ब्रजेश नारायण सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभागार में समस्त लेखपालों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए उनका आह्वान किया है कि जिला प्रशासन में लेखपाल का पद एक महत्वपूर्ण कड़ी है। अतः समस्त लेखपाल अपने अपने क्षेत्र में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में अपने कार्य को अंजाम दें ताकि जिला प्रशासन का संदेश जन-जन तक पहुंचे और राजस्व संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का लाभ सरकार की मंशा के अनुरूप समस्त पात्र लाभार्थियों को मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त लेखपालों के साथ प्रत्येक माह इसी प्रकार बैठक का आयोजन करते हुए उनके कार्यों की समीक्षा की जाएगी और उनके सामने जो कठिनाई आ रही होंगी उनका भी निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समस्त लेखपाल जनपद की शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण रोल प्ले कर सकते हैं। अतः सभी लेखपाल अपने अपने क्षेत्र में सक्रियता के साथ अपने कार्य को अंजाम देते हुए छोटी से छोटी घटना को गंभीरता के साथ लें और उसकी सूचना उच्चस्तरीय अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से दी जाए ताकि जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ बन सके। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में तालाबों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण, ग्रामों में खेल के मैदानों का डेवलपमेंट अभियान चलाकर किया जा रहा है। जिसमें समस्त लेखपालों की महत्वपूर्ण भूमिका है अतः सभी लेखपाल दोनों मुख्य कार्यक्रमों में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में बनते हुए अपने कार्य को अंजाम दें ताकि समस्त ग्रामीणों को इन दोनों महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार आईजीआरएस एवम श्रावस्ती मॉडल में भी उनके द्वारा बड़े स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और जनता की समस्याओं के निराकरण करने में तत्परता का परिचय दिया जाए। ताकि सरकार के इन दोनों महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का पब्लिक को सीधा एवं आसानी के साथ लाभ प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि लेखपालों के पास जनसामान्य के विभिन्न प्रकार के सत्यापन के दस्तावेज प्राप्त होते हैं। अतः उन्हें भी तत्परता दिखाते हुए जनता को सीधा लाभ पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री की जो मनसा है उस के अनुपालन में समस्त लेखपाल अपने अपने क्षेत्र में जन सामान्य की समस्याओं को निस्तारण करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। ताकि सरकार का संदेश गांव गांव तक सीधे पहुंच सके। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, उपजिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, अंजनी कुमार सिंह,राजपाल सिंह, तहसीलदारों के अलावा समस्त लेखपालों के द्वारा भाग लिया गया।

Lekhpal A key link in the District Administration

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post