` लेनिन व पेरियार की मूर्ति तोड़ने के बाद कोलकाता में तोड़ी गई श्यामाप्रसाद मुखर्जी की मूर्ति,प्रधानमंत्री ने की निंदा

लेनिन व पेरियार की मूर्ति तोड़ने के बाद कोलकाता में तोड़ी गई श्यामाप्रसाद मुखर्जी की मूर्ति,प्रधानमंत्री ने की निंदा

Prime Minister condemns on Shyama Prasad Mukherjee S statue broken in Kolkata after breaking the statue of Lenin and Periyar share via Whatsapp

Prime Minister condemns on Shyama Prasad Mukherjee S statue broken in Kolkata after breaking the statue of Lenin and Periyar

 बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने मूर्तियां तोड़ने की घटनाओं को दुखद बताया

नेशनल डेस्कः
पूर्वोत्तर राज्यों में चुनाव के नतीजे आने के बाद  मूर्ति तोड़ने का सिलसिला बढता जा रहा है। त्रिपुरा में लेनिन और तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति तोड़े जाने के बाद अब दक्षिण कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की गई है। दक्षिण कोलकाता के कालीघाट में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर हमला किया गया है।  वहीं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति के चेहरे पर कालिख पोती गई है। साथ ही उस पर पथराव भी किया गया है। इसके अलावा हमलावरों ने मूर्ति के पास एक संदेश भी लिखकर रखा है। जिसमें लिखा है कि दोबारा इसे (श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति) स्थापित करने की कोशिश मत करना। हम तोड़कर नया बनाना जानते हैं। हम सपना देखना भी जानते है और उसे हकीकत में बदलने का भी माद्दा रखते हैं। घटना पर पश्चिम बंगाल की बीजेपी इकाई ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति गिराये जाने की निंदा की है। उन्होंने राज्य सरकार से घटना पर सख्त कदम उठाए जाने की अपील की है। इधर मूर्तियां तोड़े जाने की घटनाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इस बाबत केंद्रीय गृहमंत्री से भी बात की है और कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने मूर्तियां तोड़ने की घटनाओं को दुखद बताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है पार्टी इसका समर्थन नहीं कर सकती।

Prime Minister condemns on Shyama Prasad Mukherjee S statue broken in Kolkata after breaking the statue of Lenin and Periyar

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post