` वंदे भारत मिशन: आज विदेशों में फंसे भारतीयों को लेकर आएगी 8 फ्लाइट, देखें लिस्ट
Latest News


वंदे भारत मिशन: आज विदेशों में फंसे भारतीयों को लेकर आएगी 8 फ्लाइट, देखें लिस्ट

Vande Bharat Mission: Today, 8 flights will bring back indian citizens share via Whatsapp

Vande Bharat Mission: Today, 8 flights will bring back indian citizens

अंतर्राष्ट्रीय,न्यूज़ डेस्क:
कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से विदेशों में फंसे भारतीयों का मिशन वंदे भारत के तहत लौटने का सिलसिला जारी है। वंदे भारत मिशन के तहत आज आठ फ्लाइट विदेशों से भारतीयों को लेकर लौटेगी। एअर इंडिया की एक फ्लाइट ढाका (बांग्लादेश) से भारतीयों को लेकर दोपहर 3 बजे दिल्ली पहुंचेगी। दूसरी फ्लाइट कुवैत से भारतीयों को लेकर शाम 6:30 बजे हैदराबाद आएगी। तीसरी फ्लाइट मस्कट से सफर तय कर रात 8:50 बजे कोचिन पहुंचेगी। वहीं, शारजहां से भारतीयों को लेकर एक फ्लाइट रात 8:50 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
इसके अलावा लंदन से भारतीयों के लेकर एक फ्लाइट रविवार को दोपहर 1:30 बजे मुंबई पहुंचेगी। वहीं, एक फ्लाइट दोहा से लोगों को लेकर कल दोपहर कोचिन आएगी।
देखें फ्लाइट के आने का समय:-
1) ढाका से दिल्ली की फ्लाइट (दोपहर 3 बजे)
2) कुवैत से हैदराबाद की फ्लाइट (शाम 6:30 बजे)
3) मस्कट से कोचिन की फ्लाइट (रात 8:50 बजे)
4) शारजहां से लखनऊ की फ्लाइट (रात 8:50 बजे)
5) कुवैत से कोचिन की फ्लाइट (रात 9:15 मिनट पर)
6) कुआलालंपुर से त्रिचि की फ्लाइट (रात 9:40 बजे)
7) लंदन से मुंबई की फ्लाइट (देर रात 1:30 बजे)
8) दोहा से कोचिन की फ्लाइट (देर रात 1:40 बजे)

बता दें कि वंदे भारत मिशन के तहत 12 देशों में फंसे करीब दो लाख भारतीयों को वापस लाया जाएगा। अमेरिका, ब्रिटेन, बांग्लादेश, मलेशिया, फिलिपींस, सिंगापुर, यूएई, सऊदी अरब, कतर, बहरीन, कुवैत और ओमान में फंसे भारतीयों को लाया जा रहा है।
नौसेना चला रही है समुद्र सेतु अभियान
दूसरी ओर, भारतीय नौसना विदेशों में फंसे भारतीयों को समुद्र के रास्ते वापस लाने के लिए समुद्र सेतु अभियान चला रही है। इसके तहत नौसेना का युद्धपोत INA जलाश्व 698 भारतीयों को लेकर मालदीव की राजधानी माले से केरल के कोच्चि के लिए रवाना हो चुका है। इसके रविवार शाम तक कोच्चि पहुंचने की संभावना है।

Vande Bharat Mission: Today, 8 flights will bring back indian citizens

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी