` वकील ने कहा, कलमाड़ी ने आईओए का आजीवन अध्यक्ष पद ठुकराया

वकील ने कहा, कलमाड़ी ने आईओए का आजीवन अध्यक्ष पद ठुकराया

The lawyer said the lifelong president of the IOA refused Kalmadi share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन (आईओए) ने भ्रष्टाचार के आरोपों में उलझे दो राजनेता सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला की आजीवन अध्यक्ष पद पर नियुक्ति का बचाव किया है। इन नियुक्तियों की आलोचना के बीच आईओए के संयुक्त सचिव आनंदेश्वर पांडे ने कहा, संवैधानिक तौर पर यह वैध फैसला है। हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि ये केवल मानद पद (honorary posts) हैं और कलमाड़ी व चौटाला को कोई कार्यकारी अधिकार नहीं दिए जाएंगे। केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने इस फैसले को पूरी तरह अस्वीकार्य बताया है। पूर्व खेल मंत्री अजय माकन ने भी इस फैसले को रद्द करने की मांग की है। इस बीच सुरेश कलमाड़ी के वकील हितेश जैन ने कहा है कि कलमाड़ी ने इस पद को तब तब तक स्वीकार नहीं करने का फैसला लिया है जब तक उनका नाम भ्रष्टाचार के आरोपों से उनका नाम क्लियर नहीं हो जाता। उधर, मामले में सख्त रुख अख्तियार करते हुए खेल मंत्रालय ने आईओए को नोटिस जारी किया है। खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा कि कलमाड़ी को हटाया जाए या वे इस्तीफा दें। कलमाड़ी, चौटाला के रहने तक हम आईओए से कोई रिश्ता नहीं रखेंगे।

The lawyer said the lifelong president of the IOA refused Kalmadi

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post