` वज्र कोर ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया

वज्र कोर ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया

VAJRA CORPS ORGANISES BLOOD DONATION CAMP share via Whatsapp

VAJRA CORPS ORGANISES BLOOD DONATION CAMP


 
 
इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
वज्र कोर ने अपनी प्लैटिनम जुबली के अवसर पर आज सैनिक अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया । इस रक्तदान शिविर में जालंधर मिलिट्री स्टेशन की विभिन्न युनिटों से 50 से भी अधिक सैनिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया । मेजर जनरल बलविंदर सिंह, चीफ ऑफ स्टाफ, वज्र कोर ने रक्त दाताओं से मुखातिब होते हुये रक्तदान को मानवता की उच्चतम एवं महान सेवा कहा एवं इस तथ्य को उजागर किया कि रक्त की एक बूंद किस प्रकार जीवन की रक्षा में सहायक होती है । इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य 1मार्च 2020 को वज्र कोर के प्लैटिनम जुबली के अवसर पर उन सेनानायकों के बलिदान और शौर्य को स्मरण करना था जिन्होनें देश की पश्चिमी सीमा पर विभिन्न युद्धों में देश की सीमाओं की रक्षा करते हुये अपने प्राणों की आहूति दे दी । ब्रिगेडियर वेम्बू आनंद कमांडेंट सैनिक अस्पताल जालंधर ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान शिविर में एकत्र किया रक्त 'डिफेंडर ऑफ पंजाब' के नाम से गौरवान्वित वज्र कोर द्वारा अपने चरित्र और मूल्यों के अनुरूप भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के उपचार में उपयोग किया जायेगा ।

VAJRA CORPS ORGANISES BLOOD DONATION CAMP

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post