` वसुंधरा और वीरभ्रद द्वारा कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मिलकर राजमाता के निधन पर दुख व्यक्त
Latest News


वसुंधरा और वीरभ्रद द्वारा कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मिलकर राजमाता के निधन पर दुख व्यक्त

Vasundhara and Veerabhad together with Captain Amarinder Singh express heart on the demise of Rajmata share via Whatsapp

प्रसिद्ध उद्योगपतियों व अनेकों अन्य नेताओं ने भी मुख्यमंत्री के साथ मिलकर दुख सांझा किया

इंडिया न्यूज सेंटर,पटियालाः राजस्थान की मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे सिंधिया तथा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभ्रद सिंह ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को मिलकर उनकी माता, राजमाता महिन्द्र कोैर के निधन पर दुख व्यक्त किया। सिंधिया और वीरभ्रद दोनों ऊड़ान द्वारा पटियाला आये तथा बाद दोपहर लगभग एक बजे न्यू मोती बाग महल पहुंचे। दोनों मुख्यमंत्रियों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ दोपहर का खाना खाया। दोनों नेताओ ने कैप्टन अमरिंदर सिंह और परिवार के सदस्यों के साथ राजमाता के बिछुडऩे पर दुख सांझा किया तथा इस बड़ी क्षति के लिए परिवार के साथ सहानुभूति प्रकट की। उनके अतिरिक्त आज शिरोमणि गुरूद्वारा प्रंबधक कमेटी के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़, नामधारी मुखी सतगुरू दलीप सिंह , पूर्व अकाली मंत्री हीरा सिंह गाबडिया व दलजीत सिंह चीमा, भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, अकाली नेता महेश इंद्र सिंह ग्रेवाल तथा बुडढा दल के मुखी बाबा बलबीर सिंह ने भी मुख्यमंत्री ओैर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर राजमाता के बिछुडऩे पर गहरे दुख का प्रगटावा किया । उनके इलावा उद्योगपति एस.पी ओसवाल (वर्धमान ग्रुप आफ कंपनीज), कमल ओसवाल(नाहर ग्रुप आफ कंपनीज) और रजिन्द्र गुप्ता (ट्राइडंटैंड ग्रुप ) के अतिरिक्त बहुत सारे अफसरशाहों के भी मुख्यमंत्री के साथ मिलकर दुख सांझा किया। दिवगंत आत्मा की शांति के लिए सांय समय महल में शब्द कीर्तन करवाया गया। राजमाता की आत्मा की शांति के लिए भोग व अंतिम अरदास रविवार को दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक होगी।
---------

Vasundhara and Veerabhad together with Captain Amarinder Singh express heart on the demise of Rajmata

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी