इंडिया न्यूज सेंटर, कोटद्वार: बरेली से देहरादून जा रहे वायुसेना के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण उसे कोटद्वार के बीईएल ग्राउंड में उतारना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सोमवार शाम करीब तीन बजे बरेली से देहरादून जा रहा वायुसेना का हेलीकॉप्टर कोटद्वार के पास पहुंचा ही था कि अचानक तकनीकी फाल्ट आने से पायलट को कोटद्वार में बीईएल ग्राउंड में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। वायु सेना के अधिकारियों ने इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। बताया जा रहा है कि बरेली से इंजीनियरों को बुलाया गया है।