इंडिया न्यूज सेंटर, वाराणसी: यहां डुमरिया से बड़ी खबर है। जय गुरुदेव के समागम में शामिल होने जा रहे लोगों में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 19 लोगों की मौत हो गई जबकि इस हादसे में 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 22 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह घटना वाराणसी पड़ाव के समीप राजघाट पुल के पास घटी। हादसे के बाद रामनगर इलाके में कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है। इस हादसे के बारे में जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि चंदौली जिले में गंगा के किनारे डोमरी गांव में बाबा जयगुरुदेव की याद में आयोजित दो दिवसीय जागरूकता शिविर में आए बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी स्थित पीली कोठी से होते हुए डोमरी गांव जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में राजघाट पुल पर अचानक भगदड़ मच गई।