इंडिया न्यूज सेंटर, वाराणसी। बजरंग दल ने अपने स्थापना दिवस पर काशी में पाकिस्तान को चुनौती देते हुए शौर्य यात्रा निकाली। यात्रा भारतीय सेना को समर्पित थी। खास बात रही कि शौर्य यात्रा में विशेष गीत जैसे हनुमत ने फूंकी लंका, वैसे फूंक दो अब पाकिस्तान को, भारतीय सेना अब न सहो अपमान को।बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोशीला गीत बनवाया है, ताकि जरुरत पड़े तो हम भी पाकिस्तान के खात्मे को सेना के साथ कूच कर सकें। गौरव ने बताया, पाकिस्तान रोज अटैक कर रहा है, वो सोचता हम खामोश हैं। हम जिस दिन चीख देंगे वो बाहर हो जाएगा। राहुल गांंधी, केजरीवाल पाकिस्तान की मन की बात कर रहे हैं। वीजा लेकर पाकिस्तान चले जाएंं, समझ में आ जाएगा। खाते भारत का हैं और सेना की जबाजी पर सवाल खड़ा करते हैं।