` वाराणसी में मकान में धमाका, चार की मौत

वाराणसी में मकान में धमाका, चार की मौत

blast in varanasi, 4 dead share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, वाराणसी: पितरकुंडा तिराहा के समीप घनी आबादी के बीच मंगलवार रात एक मकान में धमाका हुआ। इस धमाके के बाद मकान में आग लग गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों में से एक महिला की हालत गंभीर बताई जाती है। पुलिस का कहना है कि धमाका अवैध तरीके से पटाखा बनाने के दौरान आग लगने से हुआ है। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। इसके चलते कमिश्नर, डीआईजी, डीएम और एसएसपी शहर के कई थानों की फोर्स और पीएसी के साथ देर रात तक मौके पर डटे रहे। पितरकुंडा तिराहा के समीप कब्रिस्तान से सटा हुआ मो. हनीफ का मकान है। मकान में उनके बेटे हबीब, हमीद, रशीद और दो किरायेदारों का परिवार सहित काफी लोग रहते हैं। मंगलवार रात करीब सवा सात बजे मकान में धमाका हुआ और आग लग गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि एक कमरे की छत उड़ गई। हादसे में सरफराज, आमना समेत चार लोगों ने दम तोड़ दिया।

blast in varanasi, 4 dead

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post