` वाराणसी में मेट्रो प्रोजेक्ट पर लगा ग्रहण
Latest News


वाराणसी में मेट्रो प्रोजेक्ट पर लगा ग्रहण

Metro man put Question about varanasi project share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, वाराणसी। मेट्रो प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने पहुंचे मेट्रो मैन श्रीधरन ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि वाराणसी बहुत कंजेस्टेड है। यहां मेट्रो का काम बड़ा चैलेंज होगा। वाराणसी में 2016 में निर्माण काम शुरू होना था। वर्ष 2021 से मेट्रो रेल वाराणसी में दौड़ाने की योजना है। पूरी परियोजना पर 12256 करोड़ रुपए खर्च होंगे। प्रस्तावित 64 किमी लंबी मेट्रो ट्रेन परियोजना है। डीपीआर में दो कॉरिडोर प्रस्तावित हैं। पहले कॉरिडोर की लम्बाई 19.4 किमी है। इसमें बीएचयू, तुलसी मानसमंदिर, रत्नाकर पार्क, दुर्गा मंदिर, काशीविश्वनाथ, बेनियाबाग, रथयात्रा, काशी विद्यापीठ, वाराणसी कैंट, नदेसर, कलेक्ट्रेट, भोजूबीर, गिलट बाजार, संगम कालोनी, शिवपुर, तरना व भेल। इस तरह पहले कॉरिडोर के तहत इन स्थानों पर कुल 17 स्टेशन प्रस्तावित हैं। दूसरे कॉरिडोर की लंबाई 9.9 किमी है। इसके तहत बेनियाबाग, कोतवाली, मछोदरी पार्क, काशी बस डिपो, जलाली पट्टी, पंचकोशी, आशापुर, हवलिया और सारनाथ सहित 9 स्थानों पर स्टेशन बनाया जाएगा। दूसरे कॉरिडोर में बेनियाबाग से जलालीपट्टी और हवलिया से सारनाथ तक अंडरग्राउंड स्टेशन व पंचक्रोशी और आशापुर में उपरिगामी स्टेशन बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है।

Metro man put Question about varanasi project

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी