इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: उत्तरांखड की राजधानी देहरादून में सफाई व्यवस्था पूरी तरह बदहाल हो चुकी है। इसी समस्या को बताते बताते एक पार्षद की आंखों में आंसू आ गए। पार्षद तृप्ता जाटव महापौर विनोद चमोली व नगर आयुक्त को अपने वार्ड गंदगी की समस्या के बारे में बता रही थीं। इस दौरान वे भावुक हो गईं और रोने लगीं। जाटव ने बताया कि जब वे अपनी समस्या को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी, इंस्पेक्टर और सुपरवाइजर के पास जाती हैं तो वो भी उनकी बात नहीं सुनते जबकि स्थानीय जनता उन पर सफाई न कराने का आरोप लगा रही है। अन्य पार्षदों ने चेताया कि यदि व्यवस्था नहीं सुधरी तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।