इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़ : स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की तरफ से तीस वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के हर व्यक्ति की मुफ्त वार्षिक स्वास्थ्य जांच के अधीन पहले दिन ही 5354 लोगों के मुफ्त टेस्ट किए गए। इस स्कीम की शुरुआत पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की तरफ से राज्य में छह दिसंबर को की गई थी। इस संबंधी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी विनी महाजन ने बताया कि प्रोग्राम के तहत वार्षिक टैस्ट मुफ्त किए जाते हैं और डॉक्टरी सलाह भी मुफ्त दी जाती है। यह जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की तरफ से हर शनिवार की जाती है। पहले दिन दस दिसंबर को 5354 लोगों में 736 मरीज अनीमिया, 1171 मरीज हाईपरटैंशन और 673 मरीज शूगर की बिमारी के सामने आए।