` विजिलैंस ने पटवारी को 4000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफतार
Latest News


विजिलैंस ने पटवारी को 4000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफतार

Vigilance took the bribe of Rs 4000 from Patwari share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़: विजिलैंस ब्यूरो द्वारा आज एक पटवारी को 4000 रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया गया। इस बात की जानकारी देते हुये विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पटवारी सुजान सिंह माल क्षेत्र सराये अमानत खां जिला तरनतारन को  गुरलाल पुत्र  सुखदेव सिंह की शिकायत पर काबू किया गया है।  गुरलाल सिंह ने विजिलेंस ब्यूरो के पास दर्ज करवाई अपनी शिकायत में बताया है कि उसने सन 2004 में 6 एकड़  जमीन  खरीदी जिसका इंतकाल उसने अपने नाम करवा लिया था। इस जमीन की जमाबंदी तैयार करते समय पटवारी के पास रिकार्ड में गलती हो गई थी अब इस रिकार्ड को पुन: दरूस्त करवाने के बदले पटवारी दस हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा था यह सौदा चार हजार रूपये में तय हो गया। शिकायत कर्ता द्वारा दी जानकारी के आधार पर विजिलेंस ब्यूरो द्वारा टरैप लगाकर पटवारी सुजान सिंह को चार हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफतार कर लिया गया।

Vigilance took the bribe of Rs 4000 from Patwari

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी