` वित्त मंत्री ने बैंकों के ऑडिटर्स पर उठाए सवाल

वित्त मंत्री ने बैंकों के ऑडिटर्स पर उठाए सवाल

The finance minister raised question on bank auditors share via Whatsapp


The finance minister raised question on bank auditors


बैंकिंग सिस्टम कर्ज देने वालों और लेने वालों के बीच के विश्वास पर चलता है

नेशनल डेस्कः वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बैंकों में होने वाली धोखाधड़ी न रोक पाने को लेकर  बैंक प्रबंधन औऱ बैंकों की ऑडिट व्यवस्था पर  सवाल उठाए है। कहा फर्जीवाड़ा करने वालों की सरकार धरपकड़ करेगी ताकि देश का पैसा लूटने वालों को सजा मिल पाए। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बैंकों के एनपीए पर चिंता जताते हुए बैंकों के ऑडिटर्स पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सिस्टम कर्ज देने वालों और लेने वालों के बीच के विश्वास पर चलता है। हमें सुनिश्चित करना होगा कि जो लोग कर्ज लेकर फरार हो जाते हैं उन लोगों को हर हाल में पकड़ा जाए जिससे कि देश की जनता ठगा महसूस ना करे। जेटली ने आश्वस्त किया कि बैंकिंग सिस्टम को धोखा देने वाले आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। वे जहां कहीं भी छिप जाए, उन्हें ढूंढकर कानून के हवाले किया जाएगा।

The finance minister raised question on bank auditors

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post