` विदेश नीति को लेकर आनंद शर्मा बोले- संसद को बताएं प्रधानमंत्री, 65 दौरों से देश को क्या मिला

विदेश नीति को लेकर आनंद शर्मा बोले- संसद को बताएं प्रधानमंत्री, 65 दौरों से देश को क्या मिला

Speaking about foreign policy, Anand Sharma said: Tell the Parliament, what is the country got from 65 rounds Congress leader Anand Sharma has attacked Modi government on foreign policy in Rajya Sabha share via Whatsapp

राज्यसभा में विदेश नीति पर चर्चा
इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः
राज्यसभा में विदेश नीति पर हुई चर्चा के दौरान गुरुवार को कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों और भारत की वर्तमान विदेश नीति की जमकर आलोचना की। डोकलाम में चीन के साथ जारी तनाव, पाकिस्तान और नेपाल के साथ रिश्ते को लेकर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मोदी सरकार को घेरा। मुख्य रुप से  राज्यसभा में चीन और भारत के बीच चल रहे डोकलाम गतिरोध पर भी बहस हुई। राज्यसभा में बहस के दौरान कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि डोकलाम विवाद सुलझाने के लिए केंद्र के पास क्या नीति है? उन्होंने कहा कि मौजूदा मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार विदेशी नीति में स्थिरता की कमी है। उन्होंने आगे कहा कि भारत और पाक शंघाई सदस्य हैं। और रूस ने पाकिस्तान के साथ रक्षा सौदा किया है। उन्होंने कहा कि पाक ने टर्की के साथ भी ऐसा ही किया है। इसी प्रश्न को दोहराते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पूछा कि आखिरकार आपका कैसा रोड़मैप है, क्या इसके बारे में आपने कभी विचार किया है। उन्होंने कहा कि सरकार कभी कुछ कहती है तो कभी कुछ और । इससे देश को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने मोदी को निशाने में लेते हुए कहा कि वह अफगान से लाहौर की यात्रा पर गए जबकि अफगान से हमारे संबंध बहुत ही संवेदनशील है। तो फिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अबतक 65 देशों की यात्रा की है लेकिन संसद को आजतक कुछ नहीं बताया कि उनकी इन यात्राओं से देश को क्या हासिल हुआ है। बता दें कि केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चीन के साथ डोकलाम में जारी विवाद के बीच आज संसद को संबोधित कर कांग्रेस सांसद के आरोपों का जवाब देंगी। डोकलाम पर भारतीय और चीनी सैनिक एक-दूसरे के सामने डटे हुए हैं। वहीं विपक्ष लगातार इस मुद्दे को उठा रहा है। मालूम हो कि इससे पहले सुषमा स्‍वराज ने राज्‍यसभा में कहा था कि चीन, डोकलाम की मौजूदा स्थिति को अपने हिसाब से बदलना चाहता है। हालांकि मौजूदा गतिरोध पर कानूनी तौर पर भारत का पक्ष मजबूत है।

Speaking about foreign policy, Anand Sharma said: Tell the Parliament, what is the country got from 65 rounds Congress leader Anand Sharma has attacked Modi government on foreign policy in Rajya Sabha

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post