` विदेश सचिव का बयान, सर्जिकल स्ट्राइक पहले हुई या बाद में ये सिर्फ सेना जानती है
Latest News


विदेश सचिव का बयान, सर्जिकल स्ट्राइक पहले हुई या बाद में ये सिर्फ सेना जानती है

Foreign Secretary's statement, surgical strike occurred before or after the army knows only share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: भारतीय सेना की ओर से पहले नियंत्रण रेखा के पार लक्षित हमले किए गए हैं या नहीं, इस बारे में सिर्फ सेना जानती है। ऐसे लक्षित हमलों के बारे में कोई संदेश नहीं दिया गया। यह बात विदेश सचिव एस जयशंकर ने कही। उन्होंने कहा कि विदेश सचिव ने कहा कि अहम मुद्दा यह है कि हमने लक्षित हमले करने के बाद सार्वजनिक तौर पर इसकी जानकारी दी जिससे एक राजनीतिक-सैन्य संदेश गया। इसी क्रम में उन्होंने आगे कहा कि पहले सीमा पार की गई कि नहीं, इसके बारे में सिर्फ सेना जानती है लेकिन यह अप्रासंगिक है, क्योंकि कोई संदेश ही नहीं दिया गया। विदेश मामलों से जुड़ी संसदीय समिति में हुए वाकयों के बारे में स्पष्टीकरण तब दिया गया जब कुछ विपक्षी सांसदों ने विदेश सचिव के हवाले से कहा कि सेना ने नियंत्रण रेखा के पार पहले भी विशिष्ट लक्ष्य पर, सीमित-क्षमता के आतंकवाद निरोधक अभियानों को अंजाम दिया है, लेकिन पहली बार सरकार ने इसके बारे में सार्वजनिक तौर पर जानकारी दी। 

Foreign Secretary's statement, surgical strike occurred before or after the army knows only

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी