` विद्याथियों का भविष्य उज्वल करने की वचनबद्धता से 6वें स्पार्क मेला शानो शौकत से हुआ संपन्न

विद्याथियों का भविष्य उज्वल करने की वचनबद्धता से 6वें स्पार्क मेला शानो शौकत से हुआ संपन्न

CURTAINS FELL FOR SIXTH EDITION OF SPARK CAREER GUIDANCE MELA WITH COMMITMENT TO TRANSFORM DESTINY OF STUDENTS share via Whatsapp

CURTAINS FELL FOR SIXTH EDITION OF SPARK CAREER GUIDANCE MELA WITH COMMITMENT TO TRANSFORM DESTINY OF STUDENTS

·       MLAs, DC AND CP PRESIDE OVER THE EVENT TO MARK CULMINATION OF THE FAIR



विधायकों, डी.सी. और सी.पी. ने समापन समारोह में की पंहुँच

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
विद्यार्थियों का उज्वल भविष्य बनाने की वचनबद्धता से 6वें स्पार्क कैरियर गाईडैंस मेला शनिवार को पूरी शानो शौकत के साथ संपन्न हुआ। विधायक शुशील कुमार रिंकू और अवतार सिंह बावा हेनरी ने डिप्टी कमिशनर जालंधर वरिन्दर कुमार शर्मा और कमिशनर आफ पुलिस गुरप्रीत सिंह भुल्लर की उपस्थिति में इस मेले के समापन की घोषण की और इस अवसर पर गुब्बारे भी छोड़े गए। अपने संबोधन में दोनों विधायकों ने देश के पढ़े लिखे नौजवानों का बाहर जाने के रुझान पर गहरी चिंता को प्रगट करते हुए उन्होने कहा कि ऐसे हलातों में जि़ला प्रशासन का यह विलक्षण प्रयास जहाँ एक तरफ़ नौजवानों के लिए तरक्की के रास्ते खोलेगा वहीं साथ-ही-साथ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के घर-घर रोजग़ार पहुँचाने का स्वप्न भी पूरा करेगा। उन्होंने जि़ला प्रशासन की तरफ से 6वें स्पार्क मेले को करवाने के लिए किये गए प्रयासों की भरपूर प्रसंशा की। विद्यार्थियों को देश का भविष्य बताते हुए उन्होने कहा कि इस मेले का उदेश्य देश के नौजवानों को अपना सुनहरा भविष्य बनाने में सहायता प्रदान करना है जोकि अपने आप में एक अहम प्रयास है। उन्होने कहा कि नौजवानों में असीम ऊर्जा होती है जिस को सही दिशा देनी बहुत ज़रूरी है जिस के लिए यह मेला एक निर्णायक भूमिका अदा कर सकता है। इस से पहले मुख्य मेहमानों का स्वागत करते हुए डिप्टी कमिशनर ने उनको इस मेले को करवाने के उदेश्य के प्रति अवगत करवाया। उन्होने बताया कि इस मेले का एक मात्र मनोरथ ग्रामीण क्षेत्र के नौजवानों को बढिय़ा नेतृत्व देना है जिससे वह अपना सुनहरा भविष्य तराश सकें। उन्होने
आशा प्रगटाई कि यह मेला आने वाले दिनों में नौजवानों को राज्य और देश के सामाजिक और आर्थिक विकास में बराबर के भागीदार बनाने में अहम रोल अदा करेगा। उन्होने कहा कि नौजवानों को कैरियर के बढिय़ा अवसर उपल4ध करवाने के साथ साथ यह मेला उनके संपूर्ण विकास को विश्वनीय बनाने की तरफ भी केंद्रित है। उन्होने कहा कि यह मेला उन विद्यार्थियों के लिए एक वरदान है जो अपने बढिय़ा भविष्य को बनाने के लिए किसी भी तरह की अनिश्चितता में थे। अपने संबोधन में पुलिस कमिशनर श्री.गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को बना कर उनको हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास और सख़्त मेहनत करने की अपील की। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों का मुकाबला अब सांसारिक स्तर पर उनके हम उम्र बच्चों के साथ होता है जिस के लिए उन को सख़्त मेहनत की ज़रूरत है जिससे किसी भी तरह की चुनौती का सामना वह बढिय़ा ढंग से कर सकें। उन्होने कहा कि आज के इस दौर में किसी भी तरह पीछे रह कर काम नहीं किया जा सकता। जि़ला प्रशासन की तरफ से करवाए गए इस मेले की भरपूर प्रसंशा करते हुए उन्होने कहा कि यह विद्यार्थियों का भविष्य संवारने में एक अहम रोल अदा करेगा। उन्होंने डिप्टी कमिशनर और उनकी समुच्चय टीम को इस शानदार प्रयास के लिए बधाई देते कहा कि यह समागम को सफलता पूर्वक संपूर्ण करना एक बड़ी चुनौती थी जिस को जि़ला प्रशासन ने बखूबी पूरा किया। इस अवसर पर विधायकों, डिप्टी कमिशनर और पुलिस कमिशनर ने इस समागम को बढिय़ा ढंग से पूर्ण करने में योगदान डालने वाले आधिकारियों और कर्मचारियों को स6मानित भी किया। इस अवसर पर उन्होंने समागम के स्पांसर लवली प्रोफैसनल यूनिवर्सिटी, जी.एन.ए., लुधियाना बिवरजिज़, एच.डी.एफ.सी.बैंक, आई.सी.आई.सी.बैंक, आई.वी.वल्र्ड स्कूल, सैट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन, इन्नोसैंट हार्ट ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन, पी.एन.बी.बैंक, श्री शिव श1ित बेकरज, सोनालिका, शोशल डिवैल्पमैंट सोसाईटी, नरिन्दर सियाल, इंडियन आईल निगम, पैरामिड सॢवसस, मार्कफैड, भारत पैट्रोलियम और अन्यों को भी सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अन्यों के इलावा अतिरि1त डिप्टी कमिशनर जसबीर सिंह, उप मंडल मैजिस्ट्रेट राहुल सिंधु, संजीव शर्मा, वनीत कुमार और डा.जय इन्द्र सिंह, सहायक कमिशनर डा.शायरी मल्होत्रा, जि़ला शिक्षा अधिकारी हरिन्दरपाल सिंह, उप जि़ला शिक्षा अधिकारी गुरप्रीत कौर और अनिल अवस्थी, सिविल सर्जन डा.गुरिन्दर कौर चावला, जि़ला गाईडैंस काउंसलर सुरजीत लाल, लैफ.करनल (रिटा.) मनमोहन सिंह, जगदीश कुमार और लींड बैंक मैनेजर भाटिया भी मौजूद थे।

CURTAINS FELL FOR SIXTH EDITION OF SPARK CAREER GUIDANCE MELA WITH COMMITMENT TO TRANSFORM DESTINY OF STUDENTS

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post