` विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ा संसद का पहला दिन, दोनों सदन स्थगित
Latest News


विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ा संसद का पहला दिन, दोनों सदन स्थगित

First day of Parliament, both house adjourned share via Whatsapp

First day of Parliament, both house adjourned

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्ली:
सोमवार को दोनों सदन की कार्रवाई नही हो सकी। संसद के शुरु होते ही विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। यही नही सासंद संसद भवन के परिसर में भी केंद्र सरकार के खिलाप जमकर विरध प्रर्दशन किया। विपक्ष ने सरकार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनएबी), आंध्र प्रदेश के लिए विशेष पैकेज की मांग, कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन सहित अलग अलग मुद्दों को लेकर हंगामा किया । विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण दोनों सदनो की कार्रवाई नही हो सकी है।  संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के हंगामा करना शुरू कर दिया। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जैसे ही प्रश्नकाल की शुरूाआत की तो सदन में विपक्षी सदस्यों का हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने पीएनबी घोटाले को लेकर नारेबाजी की। कांग्रेस के कई सदस्य अध्यक्ष के आसन के सामने पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस और तृणमूल के सदस्य ‘नीरव मोदी कहां है’ के नारे लगा रहे थे। इसी दौरान आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम को पूरी तरह लागू करने और विशेष पैकेज की मांग को लेकर तेदेपा के सदस्य भी नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के निकट पहुंच गए। उपसभापति पी.जे. कुरियन ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में वित्तीय धोखाधड़ी के मामले पर सदन में चर्चा कराने की विपक्षी दलों की मांग से सहमति जताते हुए कहा कि इस विषय पर चर्चा कराने की अनुमति दी जा सकती है। उपसभापति ने हंगामा कर रहे सदस्यों को अपने स्थानों पर लौटने का अनुरोध करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हंगामे से कुछ हासिल नहीं होता है, इसलिये सदस्य अपने स्थान पर लौट जाएं और चर्चा में हिस्सा लें। उपसभापति के अनुरोध के बावजूद विपक्षी दलों के सदस्यों की नारेबाजी रुकने का नाम नही ले रही थी। उपसभापति ने सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी।

First day of Parliament, both house adjourned

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी