` विरसा विहार जल्द बनेगा सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्रः डिप्टी कमिश्नर
Latest News


विरसा विहार जल्द बनेगा सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्रः डिप्टी कमिश्नर

VIRSA VIHAR TO BE A HUB OF THE SOCIO-CULTURAL ACTIVITIES IN THE REGION SOON share via Whatsapp

VIRSA VIHAR TO BE A HUB OF THE SOCIO-CULTURAL ACTIVITIES IN THE REGION SOON

 PARTICIPATES IN BASANT MELA AT THE VIRSA VIHAR


बसंत मेलो में की पहुँच

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
डिप्टी कमिशनर जालंधर वरिन्दर कुमार शर्मा ने कहा कि दोआबा क्षेत्र में विरसा विहार को सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। स्थानीय विरसा विहार में बसंत मेले के दौरान सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी कमिशनर ने कहा कि आज की नौजवान पीढी को राज्य की अमीर सांस्कृतिक विरासत के प्रति जागरूक करवाना समय की जरूरत है उन्होने कहा कि आने वाले महीनों के दौरान अधिक से अधिक गतिविधियों को विरसा व्यवहार में करवाई जायेंगी। उन्होने कहा कि विरसा विहार  में अलग -अलग सांस्कृतिक गतिविधियों करवाने का मुख्य उदेश्य नौजवान पीढी को राज के अमीर संस्कृति के साथ जोडे रखना है। उन्होने अधिक से अधिक लोगों को इस नेक काम में सक्रिय भूमिका निभाने का न्योता दिया उन्होने शैक्षिक संस्थाओं को भी अकादमिक गतिविधियों को विरसा विहार में करवाने के लिए कहा जिससे अधिक से अधिक लोग उनकी पेशकारी को देख सकें । डिप्टी कमिशनर ने कहा कि बसंत उत्सव के बाद वैशाखी का त्योहार भी विरसा विहार में बहुत धूम -धाम से मनाया जायेगा इस अवसर पर लायलपुर खालसा कालेज की छात्राओं द्वारा गिद्दा और लोक गीत भी पेश किये गए इस अवसर पर लैफ. कर्नल (रिटा.) मनमोहन सिंह, आफिस सचिव कैप्टन इंद्रजीत सिंह धामी, जी.ओ.जी.जिला प्रमुख मेजर जनरल (रिटा.) बलविन्दर सिंह, प्रो.इन्दरजीत सिंह, डा.तरसेम सिंह और अन्य भी उपस्थित थे ।

VIRSA VIHAR TO BE A HUB OF THE SOCIO-CULTURAL ACTIVITIES IN THE REGION SOON

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी