इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली का मार्च 2016 में अनुष्का के सपोर्ट में किया गया एक ट्वीट साल का सबसे प्रभावशाली हैशटैग ट्वीट बन गया है। इसे ट्विटर ने गोल्डन ट्वीट की श्रेणी में रखा है। यह ट्वीट उस समय का है, जब टी20 वल्र्ड कप के दौरान कोहली वल्र्ड कप के कुछ मैचों में फ्लॉप हुए, तो लोगों ने विराट की गर्लफ्रेंड अनुष्का को माइक्रोब्लोगिंग वेबसाइट ट्विटर पर निशाना बनाया। इससे अनुष्का ट्विटर पर ट्रोल करने लगीं। इसके बाद 28 मार्च को विराट ने अनुष्का को ट्रोल करवाने वालों पर निशाना साधा। कोहली ने अपने ट्वीट पर लिखा, मुझे उन लोगों पर शर्म आती है, जो अनुष्का शर्मा को लगातार ट्रोल करा रहे हैं। अनुष्का से मुझे सिर्फ पॉजिटिविटी ही मिली है। विराट के इस ट्वीट को उनके प्रशंसकों का साथ मिला और इसे 39 हजार से ज्यादा लोगों ने री-ट्वीट किया और एक लाख से ज्यादा लोगों ने इस ट्वीट को लाइक किया। बता दें कि ट्विटर हर साल #yearontwitter रिपोर्ट पब्लिश करता है। इस रिपोर्ट में साल भर के दौरान भारत में छाए ट्रेंड्स को शामिल किया जाता है। इस रिपोर्ट में पॉपुलर हैशटैग, मोस्ट फॉलोड अकाउंट, टॉप मूवमेंट्स और मोस्ट पॉपुलर ट्वीट्स शामिल होते हैं।