इंडिया न्यूज सेंटर, चेन्नई: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच टीम इंडिया ने जीतकर इतिहास रच दिया है। चेन्नई में पांचवें टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने एक पारी और 75 रन से जीता। इसके साथ ही विराट की सेना ने 4-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है। इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट इतिहास में ये पहला मौका है जब भारत ने उसे 4-0 मात दी है। भारत टीम 282 रनों की बढ़त मिली थी लेकिन खेल के पांचवें दिन इंग्लैंड की पूरी टीम 207 रन पर ऑल आउट हो गई। इस मुकाबले में भारत की तरफ से करुण नायर ने तिहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था। इस मुकाबले की दो पारियों में भारत के स्टार गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने दस विकेट झटके। पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में उन्हें सात विकेट मिले।