इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाज विराट कोहली शनिवार को अपनी ही गलती से आउट हो गए। कोहली ने शॉट लगाने की कोशिश की और वे हिट विकेट हो गए। कोहली के साथ जो हुआ वे आज से ठीक 14 साल पहले 2002 में वीवीएस लक्ष्मण के साथ हुआ था। राजकोट टेस्ट के चौथे दिन अजिंक्य रहाणे और कप्तान विराट कोहली से काफी उम्मीद थी, लेकिन दोनों ने ही निराश किया। इंग्लैंड के पहली पारी में 537 रनों के जवाब में भारत के 361 रन पर 6 विकेट थे तभी जफर अंसारी की गेंद पर अजिंक्य रहाणे आउट हो गए। उस समय वे 13 रन पर खेल रहे थे। रहाणे के आउट होने के बाद विराट कुछ दबाव में आ गए। राशिद के एक ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली ने मौका पाकर बैकफुट पर जाकर मिडविकेट के करीब से पुल किया। इस दौरान विराट अपने पैरों पर कंट्रोल नहीं रख पाए। उनका बायां पैर विकेट से टकरा गया और बेल गिर गई।