इंडिया न्यूज सेंटर, विशाखापटनम: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड को हराकर टेस्ट क्रिकेट में कोहली भारत के चौथे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। कोहली ने पूर्व कप्तान नवाब पटौदी और सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम पिछले 15 टेस्ट मुकाबलों में से एक भी नहीं हारी। विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के चौथे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। सबसे पहला नंबर महेंद्र सिंह धोनी का आता है। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने साठ टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्हें 27 में जीत मिली और 18 में हार, जबकि 15 मुकाबले ड्रॉ रहे। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया के जीत का प्रतिशत 45 प्रतिशत रहा, दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 49 टेस्ट मैच खेले।