इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी से पहले मंगलवार रात संगीत सेरेमनी में टीम इंडिया के सदस्यों ने जमकर डांस किया। विराट कोहली ने पंजाबी गानों पर जमकर डांस किया। समारोह में पंजाब के मशहूर गायक रंजीत बावा ने भी प्रस्तुति दी। मोहाली में मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने कहा भी था कि पूरी टीम युवराज-हेजल के शादी के प्रोग्राम में भाग लेगी। विराट वैसे भी बहुत अच्छे डांसर हैं और उन्होंने हरभजन सिंह की शादी में भी ठुमके लगाए थे।