इंडिया न्यूज सेंटर, इंदौर: टीम इंडिया के युवा कप्तान विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। ये इतिहास उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्टों की सीरीज को 3-० से क्लीन स्वीप कर सुनील गावस्कर, नवाब पटौदी और राहुल द्रविड़ जैसे देश के दिग्गज कप्तानों को एक झटके में पीछे छोड़ दिया। विराट ने कप्तानी में 17 टेस्टों में दस मैच जीत लिए हैं। इसके साथ ही वह गावस्कर, पटौदी और द्रविड़ से आगे निकल गए हैं। विराट की यह लगातार चौथी सीरीज जीत है। उन्होंने श्रीलंका में देश को 22 साल के अंतराल के बाद गत वर्ष 2-1 से जीत दिलाई, फिर दक्षिण अफ्रीका को घरेलू सीरीज में 3-0 से मात दी और न्यूजीलैंड सीरीज से पहले वेस्टइंडीज में जाकर चार टेस्टों की सीरीज 2-0 से जीत ली। विराट कोहली ने अब तक 17 टेस्टों में दस मैच जीते हैं, दो हारे हैं और पांच ड्रा खेले हैं।