इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जडक़र दर्जनों रिकॉर्ड कायम किए हैं। इनमें से एक रिकॉर्ड ऐसा बनाया है जिसके आगे सचिन तेंदुलकर, एमएस धौनी और सुनील गावस्कर भी पीछे रह गए। विराट कोहली ने बतौर कप्तान एक साल के भीतर तीन शतक लगाने वाले एकलौते भारतीय बल्लेबाज तो हैं ही, साथ ही कप्तान के रूप में टेस्ट मैच के एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर भी बन गए हैं। टेस्ट कप्तान कोहली से पहले वर्तमान समय में वनडे टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के नाम यह रिकॉर्ड था। धौनी ने यह रिकॉर्ड चेन्नई में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में बनाया था। उन्होंने इस मैच में 224 रन की पारी खेली थी। कप्तान के रूप में सचिन तेंदुलकर के नाम यह रिकॉर्ड था। उन्होंने अहमदाबाद के क्रिकेट मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में कारमाना किया था। उस वक्त सचिन भारतीय टीम में महत्वपूर्ण खिलाडिय़ों में से एक थे। 217 रन की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने थे। भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक सबसे पहला नाम सुनील गावस्कर का ही आता है। उन्होंने अपनी कप्तानी में ऐसे कई रिकॉर्ड बनाए हैं, जो अभी भी कीर्तिमान स्थापित किए हुए हैं। उन्हीं में से एक रिकॉर्ड यह भी था कि किसी भी कप्तान के रूप में सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान थे। उन्होंने यह रिकॉर्ड मुंबई में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 235 रनों की पारी खेली।