` विवाद के बाद कमलनाथ का यू-टर्न, अब पुलिस बैंड के साथ होगा वंदे मातरम्

विवाद के बाद कमलनाथ का यू-टर्न, अब पुलिस बैंड के साथ होगा वंदे मातरम्

After the controversy, Kamal Nath's U-turn, now the police will accompany the band Vande Mataram share via Whatsapp

After the controversy, Kamal Nath's U-turn, now the police will accompany the band Vande Mataram


नेशनल न्यूज डेस्कः
मध्य प्रदेश में वंदे मातरम् गाने को लेकर उपजे विवाद के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यू टर्न ले लिया है। उन्होंने कहा कि अब पुलिस बैंड के साथ वंदे मातरम् का गान होगा। मध्य प्रदेश में वंदे मातरम् गाने को लेकर सियासत के गलियारों में हलचल मची हुई है। भाजपा की ओर से लगातार हो रहे हमलों और दबाव के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ अपने रुख से पलटने पर मजबूर हो गए। उन्होंने कहा है कि अब पुलिस बैंड के साथ वंदेमातरम् का गायन होगा। बता दें कि अब तक वंदे मातरम् की चली आ रही परंपरा के अनुसार, यह सामूहिक गान मंत्रालय परिसर में मंत्री की मौजूदगी अथवा मुख्य सचिव की उपस्थिति में होता आया है।  मध्यप्रदेश में साल 2005 में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने वंदे मातरम गाने की परंपरा शुरू की थी। सरकारी कर्मचारी महीने के पहले कार्यदिवस पर राष्ट्रीय गीत गाया करते थे। इस परंपरा को कमलनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद खत्म करने का आदेश दिया था। जिसपर की भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई थी।  इस बीच, 1 जनवरी को भोपाल में मंत्रालय के सामने उद्यान में सामूहिक वंदे मातरम् न गाए जाने के बाद कमलनाथ सरकार घिर गई थी। हालांकि, अब कमलनाथ ने यू-टर्न ले लिया है, उन्होंने कहा, 'भोपाल में अब आकर्षक स्वरूप में पुलिस बैंड और आम लोगों की सहभागिता के साथ वंदेमातरम् का गायन होगा. हर महीने के पहले कार्यदिवस पर सुबह 10:45 बजे पुलिस बैंड राष्ट्र भावना जागृत करने वाले धुन बजाते हुए शौर्य स्मारक से वल्लभ भवन तक मार्च करेंगे।

After the controversy, Kamal Nath's U-turn, now the police will accompany the band Vande Mataram

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post