इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: दूसरी विश्व कबड्डी लीग दो अक्टूबर को करवाई जा रही है। इस लीग का फैशन शो स्थानीय होटल कंट्री इन में करवाया गया। पंजाब एनआरआई कमीशन के चेयरमैन कमलजीत सिंह हेयर, मशहूर कारोबारी सुरजीत सिंह टुट अमेरिका व सरब थियाड़ा यूएसए अन्यों के नेतृत्व में पंजाब सरकार के सहयोग से करवाई जाने वाली इस लीग में कबड्डी जगत की छह टीमें भाग लेंगी। यहां लीग के लांचिंग समारोह में भाग लेने वाली टीमों के कप्तान हरदविंदर सिंह दुल्ला, मंगत सिंह मंगी, तलविंदर सिंह तिंदा परजियां, गगनदीप सिंह खीरांवाली, शरणा ढंगो रुमाणा व सिमरनजीत सिंह ने मॉडल्स के साथ रैंप वॉक की। कमलजीत सिंह हेयर, सुरजीत टुट और सरब थियाड़ा ने बताया कि लीग का पहला चरण जालंधर ओलंपियन सुरजीत सिंह हाकी स्टेडियम में दो से नौ अक्टूबर तक, दूसरा चरण 12 से 16 अक्टूबर तक बठिंडा के सरकारी राजिंदरा कालेज में होगा। लीग की विजेता टीम को एक करोड़ रुपये और उपविजेता टीम को पचास लाख रुपये मिलेंगे।