` विश्व बैंक की टीम ने जांलधर के चार गाँवों का किया दौरा

विश्व बैंक की टीम ने जांलधर के चार गाँवों का किया दौरा

World Bank team visits four villages of Jalandhar share via Whatsapp

 पीने वाले पानी की सपलाई संबंधी प्रोजैक्टों का किया निरीक्षण

प्रोजैक्टों को सही ढंग से लागू करने पर टीम ने संतोष व्य1त किया

 

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः विश्व बैंक की एक उच्च स्तरीय टीम ने जालंधर जि़ले में पीने वाले पानी के प्रोजैक्टों का जायज़ा लिया। टीम ने विश्व बैंक की तरफ से सहायता पाने वाले 4 गाँवों का दौरा किया । हरजोत कौर के नेतृत्व वाली टीम ने गेहलड़ ,दौलतपुर, कोटली जमीत सिंह,जेठपुर गाँवों में जाकर विश्व बैंक के प्रोजैक्टों का ज़मीनी स्तर पर लागू करने संबंधी किए कामों का निरीक्षण किया । उन्होनें कहा कि विश्व बैंक की टीम के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करने का उदेश्य है कि प्रोजैक्ट जमीनी स्तर पर लागू हो । उन्होंने महिलाओं को प्रेरित किया कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में पीने वाले पानी की सप्लाई और सेनिटेशन की सुविधा और मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के लिए आगे आए। उन्होनें कहा कि गाँव में सेनिटेशन समितियाँ इन प्रोजैक्टों की देख रेख करेगी और कहा कि विश्व बैंक की सहायता वाले प्रोजैक्ट किसी लाभ के लिए नहीं बल्कि लोगों के कल्याण के लिए हैं। उन्होंने जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के आधिकारियों और कर्मचारी को उनके द्वारा किए कामों की सरहाना की, जिनकी मेहनत से  विश्व बैंक की योजना को व्यहवारिक रूप दिया जा रहा है। टीम  की तरफ से गाँवों की पंचायतों के प्रतिनिधियों से भेट की गई। गाँव कोटली जमीत सिंह के वासी डा.रोहित ने विश्व बैंक की टीम सदस्यों को बताया कि पीने वाले साफ पानी की सप्लाई से लोगों को अनेकों समस्याओं से मुक्ति मिली है।  इससे पूर्व लोग हैड पंपों के द्वारा पानी की सप्लाई लेते थे जिस से उन्हे अनेक बीमारियों का सामना करना पडता था परन्तु अब साफ पानी की सप्लाई से लोगों को राहत मिली है । इस अवसर पर एस.ई.हरजिन्दर सिंह, कार्यकारी इंजी.के.एस.सैनी, उप मंडल इंजी आलोक अरोडा, श्रीमती हर्ष गोयल एस.डी.ओ.गगनदीप सिंह, जे.ई.चेतन और जोरावर सिंह भी शामिल थे ।
                   

World Bank team visits four villages of Jalandhar

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post