` वीजा नहीं मिलने पर पाक सांसदों ने अमेरिका का बहिष्कार करने की धमकी दी

वीजा नहीं मिलने पर पाक सांसदों ने अमेरिका का बहिष्कार करने की धमकी दी

pakistan lawmakers threaten to boycott us after visa denial share via Whatsapp

वाशिंगटन, अमेरिका ने पाकिस्तानी संसद के डिप्टी चेयरमैन मौलाना अब्दुल गफूर हैदरी को वीजा देने से इनकार कर दिया है और इससे पाकिस्तानी सांसदों ने अपने अमेरिकी समकक्षों से अमेरिका का बहिष्कार करने की धमकी दी है। पाकिस्तान की ओर से आतंकी गतिविधियों को दिए जा रहे समर्थन को लेकर दोनों देशों के बीच लगातार कमजोर होते जा रहे संबंधों के बीच जमात उलेमा इस्लाम के महासचिव मौलाना अब्दुल गफूर हैदरी को 13 और 14 फरवरी को संयुक्त राष्ट्र की तरफ से प्रायोजित इंटरनेशनल पार्लियामेंट यूनियन (आईपीयू) की बैठक के लिए न्यूयॉर्क जाना था, लेकिन अमेरिकी दूतावास ने वीजा देने से इनकार कर दिया। खबरों के अनुसार, हैदरी को अमेरिका विरोधी गतिविधियों के लिए जाना जाता है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि हैदरी को वीजा देने से इनकार करने का कारण तकनीकी है। वहीं सांसद लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) सलाउद्दीन तिरमिजी को दो दिन पहले ही वीजा जारी कर दिया गया। सीनेट सचिवालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, रब्बानी ने यह भी निर्देश दिया कि इस मुद्दे का समाधान होने तक किसी भी प्रतिनिधिमंडल, कांग्रेस सदस्य या अमेरिकी राजनयिक का पाकिस्तानी सीनेट, सीनेट की स्थायी समितियों द्वारा स्वागत नहीं किया जाएगा।

pakistan lawmakers threaten to boycott us after visa denial

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post