इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: नए साल पर रेलवे ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (विकल्प) को सभी ट्रेनों में लागू करने जा रही है। इसका फायदा यह होगा कि वेटिंग टिकट वालों को अन्य ट्रेनों में सीटें खाली रहने पर कन्फर्म सीट मिल सकेगी। खास बात यह है कि मेल/एक्सप्रेस के टिकट पर राजधानी, शताब्दी व दुरंतो ट्रेन जैसी विशेष ट्रेनों में भी यात्रा करने का मौका इस स्कीम से यात्रियों को मिलेगा। उत्तर रेलवे जोन व दिल्ली-हावड़ा, दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-चेन्नई, दिल्ली-बंगलूरू, दिल्ली-सिकंदराबाद रूट पर मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में विकल्प स्कीम के पॉयलट प्रोजेक्ट की सफलता को देखते हुए रेलवे ने इस स्कीम को सभी ट्रेनों में लागू करने का निर्णय लिया है। पिछली बार राजधानी, शताब्दी, दुरंतो ट्रेन में इस योजना को लागू नहीं किया गया था, लेकिन अब पहली जनवरी से विकल्प योजना को सभी ट्रेनों में लागू कर दिया जाएगा। बता दें कि विकल्प स्कीम के लिए आपको टिकट बुक करते वक्त रेलवे को बताना होगा कि अगर आपका वेटिंग टिकट उसी ट्रेन में कन्फर्म नहीं होता है तो अन्य ट्रेन में सीट खाली रहने पर आरक्षित बर्थ मुहैया कराया जाए।