इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अजहर अली ने नया रिकार्ड कायम किया है। वह पहले टेस्ट खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने दिन-रात्रि टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का गौरव हासिल किया। इससे पहले सिर्फ एक ही दिन-रात्रि टेस्ट मैच हुआ था। दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे टेस्ट मैच में अजहर अली शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3०2 रन पर नाबाद रहे। यह अजहर अली के टेस्ट करियर का सर्वाधिक स्कोर है। इस पारी में अजहर अली ने 23 चौके और दो छक्के लगाए। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 579 रन का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए पारी घोषित की। खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 69 बना लिए थे इस मैच की ख़ासियत यह है कि यह दूसरा दिन-रात्रि टेस्ट मैच है जो गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है.