जितेंद्र, पठानकोट : वैष्णो सेवा क्लब की ओर से 15 अक्टूबर को करवाए जाने वाले 25वें वार्षिक जागरण के तहत मोहल्ला प्रीतनगर में झंडा पूजन की रस्म निभाई गई। इसकी अध्यक्षता क्लब प्रधान नतिंदर सिंह की ओर से की गई। इस दौरान हैरी, रमन कुमार, दीपक, सोनू, विक्की, विशु, पारस, आशु, प्रिंस, बंटी, राघव, साबी, बिल्ला, हरप्रीत सिंह, शम्मी व रिंकू महाजन भी शमिल हुए। इस दौरान शाम को झंडा पूजन की रस्म निभाई गई। इसके बाद प्रभात फेरी निकाली गई जो मोहल्ला प्रीत नगर से होते हुए मंदिर में समाप्त हुई। संबोधित करते हुए प्रधान नतिन्द्र सिंह ने बताया कि 15 अक्टूबर को वार्षिक जागरण का शुभारंभ विभूति शर्मा करेंगे।