` वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी ने किए ढेरों वायदे

वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी ने किए ढेरों वायदे

share via Whatsapp

बीजेपी ने जालंधर में जारी किया अपना चुनांव घोषणा पत्र

इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधरः हर घर को रोजी और गरीबों को घर देने के वादे के साथ बीजेपी ने रविवार को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया। बीजेपी-अकाली दल के साथ गठबंधन के तहत 23 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड रही है। पार्टी का कहना है कि वे अकाली दल के साथ कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत सरकार में भागीदार है। इसलिए दोनों पार्टियों के कुछ प्रोग्राम साझे हैं। बीजेपी ने आपने घोषणा पत्र में पंजाब की जनता से कुल 16 वाय़दे किए हैं। पार्टी ने पहली बार आतंकवाद पीडित परिवारों के लिए 5 लाख रुपये की सहायता राशि और इन परिवारों के लिए वैल्फेयर बोर्ड बनाने के भी वाय़दा किया है।

बीजेपी ने किए पंजाब की जनता से थोक में वादे


-घोषणा पत्र में हर परिवार को रोजगार का किया वाय़दा
-आटा-दाल के साथ BPL को 2 KG देसी घी और 5 KG चीनी  देने का भी थमाया लॉलीपॉप

पंजाब की जनता को लुभाने के लिए बीजेपी ने डेढ दर्जन से ज्यादा वाय़दे किए हैं।अकाली दल के साथ गठबंधन के तहत 23 सीटों पर चुनाव लडने वाली बीजेपी ने आपने चुनाव घोषणा पत्र में ये वाय़दे किए हैं।रविवार को जालंधर में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष विजय सांपला ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया है। बीजेपी का कहना है कि वे अकाली दल के साथ मिनिमम कॉमन प्रोग्राम के तहत सहयोगी है। इसलिए दोनों के एक जैसे वाय़दे वोटरों के साथ किए है। घोषणा पत्र जारी करते हुए अरुण जेटली ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मोदी सरकार ने काली कमाई वालो पर नकेल डाल दी है। इसलिए वोटर 5 राज्यों में बीजेपी को जिता कर विमुद्रीकरण नीति पर मुहर लगाएगी। बीजेपी ने पहली बार आतंकवाद पीडितों की सुध लेते हुए विकटम फैमिलीज को 5 लाख रुपये का मुआवजा और आतंकवाद पीडित वैल्फेयर बोर्ड बनाने का भी वाय़दा किया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब के शहरी वोटर बीजेपी के वाय़दों पर कितना भरोसा करते हैं।


OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post