इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: रिलायंस जियो की फ्री कॉलिंग और डेटा ऑफर से मुकाबले के लिए तमाम टेलिकॉम ऑपरेटर्स आए दिन नए-नए प्लान लेकर आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब वोडाफोन सुपरआवर के नाम से नया प्लान लेकर आया है। इसके तहत महज 16 रुपये में एक घंटे के लिए कस्टमर्स को अनलिमिटेड 3जी और 4जी डेटा मुहैया कराया जाएगा। वोडाफोन ने गत दिवस सुपरआवर ऑफर की घोषणा की। कस्टमर्स शनिवार यानि आज से देश के करीब सभी राज्यों में इसका फायदा उठा सकेंगे। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि 2जी तकनीक का इस्तेमाल कर रहे कस्टमर्स 5 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से इसका लाभ ले सकेंगे। इसके अलावा वोडाफोन के नेटवर्क में ही 7 रुपये में असीमित वॉयस कॉल की पेशकश भी की गई है। इसकी वैधता एक घंटे की होगी। वोडाफोन इंडिया के चीफ कमर्शल ऑफिसर संदीप कटारिया ने कहा, सुपरआवर के तहत आप एक घंटे तक निश्चित मूल्य पर जितना चाहें उतने डेटा का इस्तेमाल या डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप हर घंटे 16 रुपये से रिचार्ज कर अपने हर घंटे को सुपरआवर बना सकते हैं।