` शराब की बोतल के साथ फेसबुक पर लिखा पार्टी ऑल नाइट, पुलिस ने धर दबोचा

शराब की बोतल के साथ फेसबुक पर लिखा पार्टी ऑल नाइट, पुलिस ने धर दबोचा

five person arrest for drinking wine share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, पटना: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर डाली गई एक तस्वीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशे में धुत पांच युवकों को हवालात का रास्ता दिखा दिया। इन लडक़ों ने शराब की बोतल के साथ फेसबुक पर तस्वीर पोस्ट कर दी थी। यही गलती इनको महंगी पड़ गई। पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने इसे गंभीरता से लिया और कुछ घंटों के अंदर ही तस्वीर पोस्ट करने वाले युवक को चार साथियों के साथ धर दबोचा। युवकों को बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र से नशे की हालत में पकड़ा गया। विक्की आर्या ने अपने फेसबुक वॉल पर शराब लिये एक तस्वीर पोस्ट कर दी और लिखा पार्टी ऑल नाइट। शायद उसका मकसद शराबबंदी का ठेंगा दिखाना होगा। इधर, पोस्ट पर नजर पड़ते ही एसपी ने इसे पुलिस के लिए चुनौती की तरह लिया और अधिकारियों को कार्रवाई करने का आदेश दिया।

five person arrest for drinking wine

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post