` शशिकला के शपथ पर सस्पेंस, स्टालिन ने केंद्र से की हस्तक्षेप करने की मांग
Latest News


शशिकला के शपथ पर सस्पेंस, स्टालिन ने केंद्र से की हस्तक्षेप करने की मांग

Sasikala suspense on oath, Stalin sought the Centre's intervention share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: एआईएडीएमके महासचिव शशिकला के तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। राज्यपाल सी विद्यासागर राव नई दिल्ली से चेन्नई के बजाय मुंबई रवाना हुए हैं। इन खबरों के बीच कि राव शशिकला को पद की शपथ दिलाने से पहले कानूनी सलाह ले रहे हैं, महाराष्ट्र राजभवन सूत्रों ने बताया कि वह सोमवार रात मुंबई आ रहे हैं। दूसरी ओर शशिकला के शपथ पर सियासत भी शुरू हो गई है। विपक्षी जल डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष स्टालिन दिल्ली पहुंच गए हैं। वे गृह मंत्री राजनाथ सिंह और पीएम मोदी से मिलेंगे। स्टालिन ने शशिकला को शपथ ग्रहण से रोकने में केंद्र के हस्तक्षेप की मांग की है। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने संकेत दिये हैं कि वह शशिकला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में जल्द फैसला सुना सकता है। तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता भी इस मामले में आरोपी थी। शपथ लेने के बाद दोषसिद्धि होने पर शशिकला को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना होगा। इस बीच, उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका भी दायर हुई है जिसमें शशिकला को मुख्यमंत्री पद की शपथ से रोकने की मांग की गई क्योंकि डीए मामले में दोषसिद्धि होने पर अगर उन्हें इस्तीफा देना पड़ा तो कानून व्यवस्था खराब हो सकती है।

Sasikala suspense on oath, Stalin sought the Centre's intervention

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी