इंडिया न्यूज सेंटर, चेन्नई: तमिलनाडु में बदले महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में सत्तारूढ़ पार्टी की कमान जयललिता की सहयोगी रही शशिकला नटराजन ने संभाल ली है। कार्यभार संभालने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शशिकला ने कहा कि अम्मा हमारे साथ नही हैं पर हमारी पार्टी अगले 100 साल तक सत्ता पर काबिज रहेगी। साथ ही इस दौरान वह भावुक हो गईं। शशिकला ने जयललिता को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अस्पताल में 75 दिनों तक लड़ाई लड़ी लेकिन भगवान ने अपनी चहती बच्ची को पास बुला लिया। गौरतलब है कि पार्टी की ओर से यह महत्वपूर्ण निर्णय जनरल बॉडी की मीटिंग में गुरुवार सुबह लिया गया। इसके अलावा चेन्नई में हुई बैठक में जयललिता का नाम अंतरराष्ट्रीय शांति नोबेल पुरस्कार के लिए भेजने का भी प्रस्ताव पास हुआ। इसके अलावा जयललिता के जन्मदिन को राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में भी मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही पार्टी की जनरल असेंबली की बैठक में 14 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। सबसे महत्वपूर्ण निर्णय पार्टी महासचिव के चयन का रहा।