इंडिया न्यूज सेंटर, चेन्नई: एआईडीएमके पार्टी की अगली महासचिव जयललिता की करीबी मित्र और चिनम्मा के नाम से मशहूर वी के शशिकला होंगी। एआईडीएमके के प्रवक्ता सी पोन्नियान ने इस बात की पुष्टि कर दी है। दरअसल, जयललिता के निधन के बाद तमिलनाडु के साथ ही एआईडीएमके में भी पार्टी के नेतृत्व को लेकर बहस छिड़ गई थी। गुरुवार को पार्टी ने इस पर बड़ा फैसला लेते हुए जयललिता की सबसे करीबी रही शशिकला को पार्टी का महासचिव बनया है। एआईडीएमके के प्रवक्ता ने कहा कि पूरी पार्टी, कार्यकर्ता और जनता चाहती है कि शशिकला को कमान मिले। बताते चलें कि मंगलवार को शशिकला को पार्टी के सभी 49 सांसदों का समर्थन मिला था। शशिकला को समर्थन देने की कड़ी में पार्टी के सभी सांसद जयललिता के पोज गार्डन पहुंचे और शशिकला से अनुरोध किया था कि वे पार्टी की कमान संभालें। एआईएडीएमके संसद में कांग्रेस के बाद तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है और राज्यसभा में विधेयकों को पास कराने में अहम भूमिका रखती है। मंगलवार को पार्टी की कई जिला इकाइयों कृष्णागिरी, मदुराई, तुतीकोरिन, तंजावुर दक्षिण में प्रस्ताव पारित कर शशिकला को पार्टी महासचिव उम्मीदवार बनाने की मांग की। वहीं, पार्टी के किसान संगठनों के नेताओं ने भी शशिकला से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि वह पार्टी को संभाले और कर्नाटक के साथ जल विवाद पर राज्य की बात रखे। इससे पहले तंबादुराई को पार्टी महासचिव के लिए सबसे बड़े दावेदार माना जा रहा था लेकिन उन्होंने शशिकला के नाम को आगे बढ़ाकर साफ कर दिया कि अब वे ही पार्टी की मुखिया होंगी।