` शहनाई के शहंशाह बिस्मिल्लाह खान की बेशकीमती शहनाइयां चोरी, रो पड़ा बेटा

शहनाई के शहंशाह बिस्मिल्लाह खान की बेशकीमती शहनाइयां चोरी, रो पड़ा बेटा

Bismillah Khan's Shehnai steal, wept son share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, वाराणसी: भारत रत्न स्वर्गीय उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की पांच बेशकीमती शहनाइयां चोरी होने का समाचार है। ये शहनाइयां उत्तर प्रदेश में वाराणसी के चौक क्षेत्र में उनके बेटे काजिम हुसैन के चाहमामा स्थित आवास से चोरी हुईं। बिस्मिल्लाह खान के बेटे हुसैन ने चौक थाने में तहरीर दी। तहरीर के अनुसार 5 शहनाइयों के अलावा घर में रखे महिलाओं के लाखों रुपए के सोने के कीमती गहने एवं चांदी की तश्तरियां भी गायब हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल द्वारा तोहफे में भेंट की गई उनकी चांदी की शहनाइयां भी गायब हैं। हुसैन ने रोते हुए कहा कि दो साल पहले भी चोरों ने उस्ताद की तीन बेशकीमती शहनाइयां चुराई थीं।

Bismillah Khan's Shehnai steal, wept son

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post